नई दिल्ली, जून 22 -- MP Anganwadi Vacancy : आंगनवाड़ी में नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं के लिए सुनहरा मौका है। महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्य प्रदेश (WCD MP) ने साल 2025 में आंगनवाड़ी वर्कर और सहायिका के कुल 19,503 पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिन महिलाओं ने 12वीं पास है, वे इस भर्ती के लिए 20 जून 2025 से लेकर 4 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट chayan.mponline.gov.in पर जाना होगा। आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के लिए 100 रुपये तय किया गया है।क्या होनी चाहिए योग्यता? इस भर्ती में आंगनवाड़ी वर्कर और सहायिका के पद के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास जरूरी है। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट ...