नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- अगर आपके पास Google Pixel 9 Pro या Google Pixel 9 Pro XL है, तो आपके लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। Google ने हाल ही में घोषणा की है कि कुछ Pixel 9 Pro/Pro XL यूनिट्स में डिस्प्ले से जुड़ी समस्या जैसे स्क्रीन पर ऊपर-नीचे vertical green/pink/purple line आना या स्क्रीन flicker करना सामने आई थी। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए Google ने 8 दिसंबर 2025 से एक Extended Repair Program शुरू किया है। इस प्रोग्राम के तहत यदि आपकी डिवाइस योग्य पाई जाती है, तो कंपनी फ्री में डिस्प्ले रिप्लेस करेगी। इसके अलावा, यह सपोर्ट खरीद की तारीख से तीन साल तक मिलेगा। यह भी पढ़ें- खुशखबरी! Samsung के 60 फोन्स को मिला तगड़ा अपडेट, अब मिलेंगे बेहतर AI फीचर्स क्या है ये फ्री रिपेयर प्रोग्राम Google मानती है कि कुछ Pixel 9 Pro/Pro XL यूनिट्स में ड...