नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- BSNL एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। कंपनी अब ऐसी सुविधा लाने वाली है, जिससे लोग मोबाइल नेटवर्क कमजोर होने पर भी आराम से कॉल कर पाएंगे। इस नई सुविधा का नाम है VoWi-Fi, यानी Wi-Fi से कॉलिंग। इसका फायदा उन सभी लोगों को मिलेगा, जिनके घर या ऑफिस में नेटवर्क नहीं आता, लेकिन Wi-Fi सही चलता है। इसके अलावा, BSNL छात्रों और महिलाओं के लिए भी विशेष प्लान बनाने जा रहा है। BSNL समझता है कि आज स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ाई, वीडियो क्लास और सोशल मीडिया के लिए ज्यादा डेटा चाहिए। वहीं महिलाओं के लिए सुरक्षित और किफायती प्लान बहुत जरूरी होते हैं। इसी वजह से कंपनी ऐसे प्लान लाने जा रही है जिनमें कम कीमत में ज्यादा डेटा, ज्यादा कॉलिंग और लंबे समय की वैलिडिटी मिलेगी। BSNL का ये कदम निजी कंपनियों (Jio, Airtel, Vi) से मुकाबला करने की दिशा मे...