नई दिल्ली, जून 13 -- घर बैठे उच्च गुणवत्ता की पढ़ाई करने की चाह रखने वालों के लिए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने एक शानदार मौका पेश किया है। BHU अब भारत सरकार समर्थित SWAYAM (Study Webs of Active Learning for Young Aspiring Minds) प्लेटफॉर्म पर 63 नए ऑनलाइन कोर्स लेकर आ रही है। ये कोर्स 2025 सत्र के लिए शुरू किए जा रहे हैं और इच्छुक उम्मीदवार https://swayam.gov.in/INI पर जाकर बिल्कुल मुफ्त में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इन कोर्सों की पढ़ाई 21 जुलाई और 18 अगस्त से शुरू होगी, जबकि एग्जाम अक्टूबर 2025 में होंगे। कोर्स की अवधि 4, 8 और 12 हफ्तों की होगी। खास बात यह है कि ये कोर्स सिर्फ पारंपरिक विषयों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इसमें कॉमर्स, मैनेजमेंट, आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंसेज, लाइफ साइंसेज, साइकोलॉजी, लॉ, इंजीनियरिंग और आयुर्वेद जैसे व...