नई दिल्ली, मार्च 26 -- एयरटेल ने भारत के 2,000 शहरों में अपनी आईपीटीवी (इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन) सर्विस को शुरू कर दिया है। एयरटेल ने बुधवार को कहा कि अब ग्राहकों को नेटफ्लिक्स, ऐप्पल टीवी+, अमेजन प्राइम, सोनीलिव और ज़ी5 सहित 29 प्रमुख स्ट्रीमिंग ऐप से ऑन-डिमांड कंटेंट की एक बड़ी लाइब्रेरी मिलेगी, साथ ही 350 पॉपुलर टीवी चैनल और वाई-फाई सेवा भी मिलेगी, और इस नए IPTV प्लान की कीमत 699 रुपये से शुरू होगी। 30 दिन तक फ्री मिलेगी IPTV सर्विस IPTV के साथ एयरटेल एक इंट्रोडक्टरी ऑफर भी दे रही है, जिसके तहत यूजर्स एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से कोई भी प्लान खरीदने पर 30 दिनों तक मुफ्त आईपीटीवी का आनंद ले सकते हैं। बता दें कि एयरटेल के नए प्लान्स दिल्ली, राजस्थान और उत्तर पूर्वी राज्यों में उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन कंपनी का कहना है कि वह आने वाले हफ़...