नई दिल्ली, जुलाई 1 -- 15 से 20 हजार रुपये की रेंज में सैमसंग का 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने अपनी गैलेक्सी M सीरीज के पॉप्युलर 5G फोन- Galaxy M35 5G को तगड़ा प्राइस कट दिया है। लॉन्च के वक्त फोन के 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये थी। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार यह वेरिएंट अमेजन इंडिया पर अब 3 हजार रुपये के प्राइस कट के बाद 16,999 रुपये का मिल रहा है। फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसमें कंपनी 50 मेगापिक्सल के कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ कई शानदार फीचर दे रही है। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।सैमसंग गैलेक्सी M35 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन सैमसंग का यह फोन 6.6 इंच के फुल एचडी+ सुप...