नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- Samsung Galaxy M17 5G Launch Date Confirm: सैमसंग जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy M17 5G लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इसे 10 अक्टूबर 2025 को पेश करेगी। यह फोन खास तौर पर उन युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है जो हर समय एक्टिव रहते हैं। Galaxy M17 5G में 50MP OIS (Optical Image Stabilization) ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो फोटो और वीडियो को ब्लर-फ्री और शेक-फ्री बनाता है। इसका स्लिम 7.5mm प्रोफाइल इसे प्रीमियम और पॉकेट-फ्रेंडली लुक देता है। Samsung ने पहली बार अपने M-सीरीज़ में AI इंटीग्रेशन जोड़ा है जिसमें शामिल हैं Circle to Search with Google और Gemini Live, जो यूज़र्स को रियल-टाइम AI अनुभव देगा। यह फोन दो शानदार रंगों Moonlight Silver और Sapphire Black में मिलेगा। यह भी पढ़ें- 6 साल फिर लौट रहा Nokia...