नई दिल्ली, फरवरी 24 -- Cheapest JioHotstar Plans: ICC चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच JioHotstar पर स्ट्रीम किए जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी क्रिकेट प्रेमी है और सस्ते में JioHotstar खरीदने का सोच रहे हैं तो यह लिस्ट आपके बहुत काम की है। क्योंकि यहां हम आपको जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया के सबसे सस्ते JioHotstar प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। JioHotstar का सबसे सस्ता प्लान 151 रुपये का है जो तीन महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। यानी की आप सिर्फ 50 रुपये खर्च कर पूरे महीने JioHotstar देख पाएंगे। इसके साथ ही इन प्लान्स में आपको डेटा भी मिल जाएगा। इन प्लान्स में 15GB तक डेटा मिल रहा है। चलिए आपको डिटेल में बताते हैं इन Jio, Airtel, Vi के इन प्लान्स की डिटेल्स: Airtel का सबसे सस्ता JioHotstar प्लान Airtel के सबसे सस्ते JioHotstar प्लान की की...