नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- केंद्र सरकार द्वारा पैसेंजर वाहनों पर जीएसटी दरों में की गई कटौती के बाद टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने पूरे मॉडलों की कीमतों में भारी कटौती की है। यह फैसला 22 सितंबर 2025 से लागू होने वाला है और इसका सीधा बेनिफिट ग्राहकों को मिल रहा है। टोयोटा का लक्ष्य है कि टैक्स सुधार का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचे, जिससे गाड़ियां खरीदना और भी किफायती हो जाए। टैक्स कटौती के बाद मारुति अर्टिगा को टक्कर देने वाली टोयोटा रुमियन भी सस्ती हो गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति स्विफ्ट की कीमत में अब तक की सबसे बड़ी कटौती, सबसे सस्ता हुआ ये वैरिएंटटोयोटा रुमियन (Toyota Rumion) की एक्स-शोरूम कीमत जीएसटी दरों में हुए इस बदलाव से टोयोटा फॉर्च्यूनर और इनोवा जैसे लोकप्रिय मॉडलों पर भी भारी बचत हो रही ह...