नई दिल्ली, जुलाई 15 -- जैसे ही टेस्ला ने भारत में अपनी पहली डीलरशिप मुंबई में खोली, वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार निर्माता विनफास्ट ऑटो इंडिया (VinFast Auto India) ने भी धमाका कर दिया। कंपनी ने भारतीय बाजार में धमाकेदार एंट्री करते हुए अपने दो प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी VF 6 और VF 7 की बुकिंग शुरू कर दी है। आइए जानते हैं कि इस विनफास्ट VF 6 और VF 7 में क्या खास है। यह भी पढ़ें- 15 जुलाई से शुरू होगी विनफास्ट की इन 2 धांसू इलेक्ट्रिक SUVs की बुकिंगVF 6 और VF 7 में क्या है खास? विनफास्ट (VinFast) का कहना है कि दोनों मॉडल भारत की सड़कों और यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। चाहे वो डेली कम्यूट हो, हाईवे ट्रिप या वीकेंड गेटअवे, ये एसयूवी हर लिहाज से फिट बैठती है।मैन्युफैक्चरिंग प्लांट - तमिलनाडु बनेगा EV हब विनफास्ट (VinFast) ...