नई दिल्ली, जुलाई 3 -- अगर आप रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 (Royal Enfield Scram 440) खरीदने की सोच रहे थे, लेकिन बिक्री बंद होने से निराश थे, तो अब आपके लिए खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने एक बार फिर स्क्रैम 440 (Scram 440) की बिक्री शुरू कर दी है, जो कुछ महीनों से अस्थायी रूप से बंद थी। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि कंपनी ने इसकी बिक्री क्यों रोकी थी। यह भी पढ़ें- मारुति की इस इकलौती कार को छोड़ धड़ाम हुई अन्य मॉडल की बिक्री, 6% तक घटी सेलक्या थी स्क्रैम 440 की समस्या? रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने 2025 की शुरुआत में स्क्रैम 440 (Scram 440) को लॉन्च किया था, जो पहले की स्क्रैम 411 (Scram 411) का अपडेटेड वर्जन है। अब इस बाइक में ज्यादा डिस्प्लेसमेंट वाला इंजन मिलेगा। इसके अलावा बेहतर परफॉर्मेंस, न्यू 6-स्पीड गिय...