नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं पास महिलाओं के लिए खुशखबरी है। इस बार कार्यकर्ता और सहायिका के लिए 1057 पदों पर नई भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस आवदेन की प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है। महिलाओं को इस बात का ध्यान रखना है कि हालिया पदों के आवेदन की अंतिम तारीख 21 दिसंबर तय की गई है।10वीं-12वीं पास महिलाओं के लिए मौका इस भर्ती अभियान का संचालन यूपी आंगनवाड़ी विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका दोनों पद शामिल हैं। कुल 1057 रिक्त पदों के लिए महिला उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। योग्यता के रूप में 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है, जबकि उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी। आवेदन प्रक्रिया upanganwadibharti.in वेब...