नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में लंबे समय से लंबित भर्ती प्रक्रिया आखिरकार आगे बढ़ रही है। शिक्षक और प्रधानाध्यापक के 1515 पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू होने जा रही है, जिससे हजारों अभ्यर्थियों में उत्साह का माहौल है। इस भर्ती में 253 पद प्रधानाध्यापक के और 1262 पद शिक्षक के शामिल हैं। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन वर्ष 2021 में करवाया गया था, जबकि इसका परिणाम 6 सितंबर 2022 को घोषित किया गया था। अब बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह ने नियुक्तियों की औपचारिक प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार, जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की थी, वे jhsaidedposting.upsdc.gov.in वेबसाइट पर जाकर 14 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।कब ...