नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- भारत सरकार ने हाल ही में टू-व्हीलर्स पर GST 28% से घटाकर 18% कर दिया है। इसी फैसले का फायदा अब यामाहा (Yamaha Motor (IYM) Pvt. Ltd.) सीधे ग्राहकों तक पहुंचा रही है। कंपनी ने ऐलान किया है कि 22 सितंबर 2025 से उनकी पूरी बाइक और स्कूटर रेंज कम कीमतों पर उपलब्ध होगी। सरकार का यह कदम त्योहारी सीजन में ग्राहकों के लिए डबल गिफ्ट साबित हो सकता है। आइए यामाहा बाइक्स की नई कीमतों पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- यामाहा की इन 3 मॉडल में मिलेंगे नए कलर्स, परफॉर्मेंस के लिए मार्केट में पॉपुलरयामाहा की नई कीमतें और बचत (वैरिएंट-वाइज)यामाहा (Yamaha) क्यों कर रही है ये कटौती? यामाहा इंडिया ग्रुप के चेयरमैन इतारू ओटानी ने कहा कि भारत सरकार को धन्यवाद, जिन्होंने समय पर टू-व्हीलर्स पर GST कम किया। यह फैसला त्योहारों में डिमांड को जबरदस...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.