नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- मुंबईवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। अब ई-बाइक टैक्सी (E-Bike Taxi) सेवाएं इस महीने के अंत तक मुंबई में शुरू होने जा रही हैं। इसका मकसद ट्रैफिक जाम से राहत, सस्ती और पर्यावरण-फ्रेंडली यात्रा का विकल्प देना है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने की सबकी बोलती बंद! अपनी कारों को 1.29 लाख रुपए तक सस्ता कियाकिराया कितना होगा? सरकार ने ई-बाइक टैक्सी (E-Bike Taxi) का किराया तय कर दिया है। जानकारी के मुताबिक पहले 1.5 किमी. का किराया 15 रुपये होगा। इसके बाद हर अतिरिक्त किमी. का किराया 10.27 रुपये होगा। यानि ऑटो-रिक्शा और टैक्सी से कहीं ज्यादा सस्ता और किफायती विकल्प लोगों को मिलेगा। किन कंपनियों को मिली अनुमति? ई-बाइक टैक्सी (E-Bike Taxi) सर्विस फिलहाल तीन बड़ी कंपनियों को दी गई है। इस...