भोपाल, मई 25 -- इस बार मॉनसून समय से पहले ही केरल पहुंच गया है। ऐसे में अब देश के अलग-अलग राज्यों में इस बात को लेकर उत्सुकता है कि उनके यहां मॉनसूनी बारिश कब से शुरू होगी। मध्य प्रदेश वालों के लिए मौसम विभाग ने गुड न्यूज दी है। आईएमडी की मानें तो एमपी में जून के पहले हफ्ते में ही मॉनसून एंट्री मार लेगा। बता दें कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून के शनिवार को ही केरल पहुंचने के बाद साल 2009 के बाद भारतीय मुख्यभूमि पर इसका सबसे जल्दी आगमन है। IMD भोपाल केंद्र की पूर्वानुमान प्रभारी दिव्या सुरेंद्रन ने पीटीआई को बताया,"हम मध्य प्रदेश में मॉनसून के जल्दी आने की उम्मीद कर रहे हैं,शायद जून के पहले सप्ताह में ही। जिस तरह से यह आगे बढ़ रहा है और परिस्थितियों को देखते हुए,इसके जल्दी आने की संभावना है।" उन्होंने कहा कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून महाराष्ट्र के एक...