हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 14 -- बिहार में जल्द 22089 नर्सों की बहाली होगी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को कहा कि परिचारिका श्रेणी (ग्रेड ए नर्स, जीएनएम) की 11,389 रिक्त पदों पर बहाली के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है। उन्होंने कहा कि 10 हजार 700 नर्सों की नियुक्ति प्रक्रिया भी पूर्ण है, जो अभी किसी तकनीकी कारणों से लंबित है। इनकी बहाली भी कर ली जाएगी। इस तरह 22089 पदों पर नर्सों की बहाली होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर अधिवेशन भवन सभागार में आयोजित समारोह में ये बातें कहीं। इस अवसर पर उन्होंने नर्सिंग में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभिन्न जिलों से चयनित 114 नर्सों को बिहार स्टेट फ्लोरेंस नाइटिंगेल नर्स अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया। मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में भी सीएम ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.