हिन्दुस्तान ब्यूरो, अप्रैल 15 -- आने वाले वर्षों में बिहार के लोगों को और सस्ती बिजली मिलेगी। मौजूदा वित्तीय वर्ष से एक तिहाई बिजली थर्मल पावर के बदले गैर परम्परागत (नवीन एवं नवीकरणीय) ऊर्जा आपूर्ति होगी। अगले पांच वर्षों में 43 फीसदी बिजली गैर परम्परागत ऊर्जा से आपूर्ति की जाएगी। क्योंकि ताप घरों से मिलने वाली बिजली की तुलना में गैर परम्परागत ऊर्जा आधी दर तक सस्ती होती है। ऐसे में सस्ती बिजली की खरीदारी करने पर कंपनी को कम पैसे खर्च करने होंगे और इसका लाभ आम लोगों को मिलेगा। अगले वित्तीय वर्ष से इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा। राज्य में गैर परम्परागत ऊर्जा आपूर्ति के लिए कोटा तय करने के लिए बिहार विद्युत विनियामक आयोग एक रेगुलेशन बनाने जा रहा है। इसके लिए आयोग ने खुद संज्ञान लिया है। इसको लेकर आम लोगों से सुझाव मांगे गए है। इसी महीने आयोग ...