वरीय संवाददाता, जुलाई 14 -- बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है। बिहार को जल्द ही दो अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है। इसको लेकर आईआरसीटीसी और रेलवे मंथन में जुटा है। मुजफ्फरपुर का वाशिंग पिट अबतक इलेक्ट्रिफाइड नहीं हो सका है, इससे अमृत भारत के मेंटेनेंस का पेच फंस रहा है आईआरसीटीसी ट्रेन के रूट और उन स्टेशनों पर फुटफॉल देख रहा है। खाना खरीदकर खाने वाले यात्रियों की रिपोर्ट गोपनीय तरीके से तैयार की जा रही है। कहा जा रहा कि दोनों बिंदुओं पर बहुत जल्द निर्णय होगा। इसके बाद अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर रूट और पूरी व्यवस्था तैयार कर ली जाएगी। बताया जा रहा है कि सबकुछ बनकर तैयार है। सिर्फ अंतिम मुहर की जरूरत है। इसके बाद परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। रेलवे के वरीय अधिकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अमृत भारत एक्सप्रेस के म...