हिन्दुस्तान ब्यूरो, जुलाई 21 -- केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत बिहार में क्षेत्रीय हवाई संपर्क को मजबूती प्रदान करने के लिए बड़ी पहल हुई है। इसके तहत छोटे हवाई अड्डों मधुबनी, सहरसा, बीरपुर (सुपौल), वाल्मिकीनगर (प. चंपारण), मुंगेर और मुजफ्फरपुर को विकसित किया जा रहा है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने स्पिरिट एयर एलएलपी एयरलाइन को इन रूटों पर संचालन के लिए इच्छा-पत्र जारी कर दिया है। स्पिरिट एयर इन हवाई अड्डों को बिहटा एयरपोर्ट और वाराणसी से जोड़ने वाले विभिन्न मार्गों पर विमान सेवाएं शुरू करेगी। यह पहल सीमांचल, मिथिलांचल, तिरहुत और अंग क्षेत्र में आवागमन सुगम बनाएगी। बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने कहा कि यह राज्य के लिए गर्व की बात है कि हम एक साथ छह छोटे हवाई अड्डों को पुनर्जीवित कर रहे हैं। इससे स्थानीय नागरिकों को सस्ती और सुलभ...