हिन्दुस्तान ब्यूरो, फरवरी 18 -- बिहार के उत्तर से दक्षिण के बीच सड़क संपर्क सुविधा को और बेहतर बनाने की आवश्यकता को देखते हुए एक नए ग्रीनफील्ड हाईस्पीड कॉरिडोर के तौर पर नारायणी-गंगा कॉरिडोर बनाने की तैयारी है। प्रस्तावित कॉरिडोर बगहा (एनएच-727ए) से भोजपुर जिले के पातर तक बनेगा। उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को बताया कि हम नारायणी-गंगा कॉरीडोर का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजने जा रहे हैं। इस कॉरिडोर में गंडक नदी पर एक नए पुल का प्रस्ताव भी शामिल है। पातर (आरा) में यह कॉरिडोर पटना-आरा-सासाराम हाईस्पीड कॉरिडोर (एनएच-119ए) से जुड़ जाएगा। इस तरह बगहा से आरा होते हुए सासाराम और वाराणसी-कोलकाता होते हुए उत्तर प्रदेश और आगे का भी सफर आसान हो जाएगा। उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि...