हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 8 -- बक्सर से भागलपुर तक बनने वाली सड़क अब चार लेन के बदले छह लेन बनेगी। जल्द ही इसकी डीपीआर बनाई जाएगी। इसके बनने से भागलपुर से बक्सर होते हुए दिल्ली तक का सफर आसान हो जाएगा। बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के बीच हुई पहली औपचारिक मुलाकात में इस पर सहमति बनी। बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने बिहार की सभी लंबित एनएच परियोजनाओं के शीघ्र कार्यान्वयन का भरोसा दिया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के वार्षिक कार्य योजना की शीघ्र ही मंजूरी मिलेगी। इस बार बिहार को वार्षिक कार्ययोजना के तहत 20 हजार करोड़ से अधिक की योजनाएं मिलेंगी। दीदारगंज सरिस्ताबाद के बीच छह लेन बनने वाली सड़क का टेंडर जल्द ही होगा। मंत्री ने कहा कि राज्य के राष...