नई दिल्ली, जनवरी 28 -- स्मार्टफोन अब सिर्फ कॉल करने का तरीका नहीं रह गया है, बल्कि इसमें बैंकिंग डीटेल्स, पासवर्ड्स, पर्सनल फोटो और जरूरी डॉक्युमेंट्स भी होते हैं। ऐसे में फोन चोरी होना सीधे-सीधे डाटा और पैसों के नुकसान से जुड़े खतरे जैसा है। Google ने इसी दिक्कत को ध्यान में रखते हुए Android के Theft Protection फीचर्स को बेहतर बनाया है, जिससे चोरी की स्थिति में यूजर्स को तुरंत कुछ फीचर्स का फायदा मिल सके। नए फीचर के साथ अब चोरी के बाद भी फोन का डाटा पहले से ज्यादा सेफ रहेगा। Google ने PIN, पैटर्न और पासवर्ड से जुड़ी सुरक्षा को कड़ा कर दिया है। ऐसे में अगर कोई बार-बार गलत लॉगिन डीटेल एंटर करने की कोशिश करता है, तो फोन लॉक हो जाएगा। इससे चोर के लिए डिवाइस एक्सेस करना बेहद मुश्किल हो जाएगा। वहीं, असली यूजर को गलती से लॉक आउट होने से बचाने क...