पीटीआई, सितम्बर 9 -- केंद्र सरकार ने दिल्ली भर में 152 सड़क संबंधी परियोजनाओं के लिए 803 करोड़ रुपये के फंड को मंजूरी दे दी है। सेंट्रल रोड एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड की तरफ से फंड जारी करने की हरी झंडी दे दी गई है। इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में इस फंड के लिए अनुरोध किया था। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बताया है कि सीआरआईएफ अधिनियम, 2000 के तहत दिल्ली सरकार को मिलने वाले फंड से कटौती योग्य खर्चों को पूरा करने के लिए 803.39 करोड़ रुपये की राशि मंजूर कर दी गई है।पश्चिमी दिल्ली में किन सड़कों पर होगा काम? पश्चिमी दिल्ली में जिन सबसे लंबे मार्गों के लिए फंड की मंजूरी की गई है, उनमें नजफगढ़-ढांसा रोड का 16 किलोमीटर लंबा खं...