नगर प्रतिनिधि, जुलाई 2 -- बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है। अकासा एयरलाइंस ने अब दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट शुरू कर दी है। मुंबई और दरभंगा के बीच मंगलवार से नई उड़ान का परिचालन होने से यात्रियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। इस रूट पर अकासा एयर की पहली उड़ान अपने नियत समय से चार मिनट पहले दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंची। विमान के दरभंगा पहुंचने का एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों को बेसब्री से इंतजार था। नई उड़ान शुरू होने से उनकी यात्रा और सुलभ हो जाएगी। दरभंगा-मुंबई रूट पर परिचालन कर रही तीन विमानन कंपनियों के बीच व्यावसायिक प्रतिद्वंदिता से टिकट की कीमतों में भी कमी होने की उम्मीद यात्री लगाए बैठे हैं। दरभंगा एयरपोर्ट पर अकासा की फ्लाइट निर्धारित समय सुबह 10.30 बजे लैंड करने पर उसका स्वागत किया गया। फ्लाइट से उतरने और सवार होने वाले या...