रायपुर, सितम्बर 30 -- छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। राज्य सरकार ने सरकारी स्कूल से पास होकर कॉलेज में दाखिला लेने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। कॉलेज छात्राओं को पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार रुपये मिलेंगे। यह राशि उन छात्राएं को मिलेंगी जो सरकारी स्कूल से पास होंगी और कॉलेज में पढ़ने के लिए प्रवेश लेंगी। डिप्टी सीएम अरुण साव ने इस योजना की जानकारी दी है। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में नए स्कूल का भव्य लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव मौजूद थे। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में विशेष पहल कर रही है, ताकि छात्राओं को आगे बढ़ने में मदद मिल सके। इससे सरकारी स्कूल में दाखिला भी बढ़ेगा। यह योजना खासकर युवतियों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा द...