नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- ओडिशा सरकार ने राज्य में ईवी अपनाने को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की सब्सिडी 20,000 से बढ़ाकर 30,000 करने का फैसला लिया है। यह प्रावधान नई ड्राफ्ट EV पॉलिसी 2025 के तहत शामिल किया गया है, जो इंडस्ट्री से सुझाव मिलने के बाद लागू होगी और अगले 5 साल तक प्रभावी रहेगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- GST घटने से Rs.63000 तक कम हो गई 34 km माइलेज वाली इस मारुति कार की कीमतसब्सिडी कैसे मिलेगी? सब्सिडी 5,000 प्रति kWh बैटरी क्षमता के हिसाब से होगी। इसकी अधिकतम सीमा 30,000 तक होगी, जो पहले केवल 20,000 थी। सरकार का मानना है कि अब मार्केट में हाई-कैपेसिटी बैटरी वाले स्कूटर और बाइक आ चुके हैं, इसलिए सब्सिडी बढ़ाना जरूरी है, ताकि ग्राहकों को वास्तविक लाभ मिल सके। टू-व्हीलर ही नहीं, बाकी वाह...