नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- iPhone 17 का लॉन्च आज 9 सितंबर 2025 को "Awe Dropping" इवेंट में होगा। इस ग्लोबल इवेंट को आप रात 10:30 बजे से लाइव देख सकते हैं। ये इवेंट Apple की वेबसाइट, Apple TV ऐप और YouTube पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। iPhone 17 के भारत में प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से और बिक्री 19 सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है। एप्पल इस साल केवल 5.5 मिलीमीटर मोटाई वाला एक नया अल्ट्रा-थिन iPhone 17 Air लाने की तैयारी कर रहा है। सभी चार डिवाइस Apple के नए A19 चिप पर चलेंगे, जबकि Pro मॉडल्स में A19 Pro चिप होगी, जो TSMC की 3-नैनोमीटर प्रोसेस पर आधारित है। इसका मतलब है नए आईफोन बेहतर एफिशिएंसी और तेज परफॉर्मेंस के साथ आएंगे। अब सबसे ज्यादा जरूरी जानकरी जिसके का हर कोई इंतज़ार कर रहा है वो है iPhone 17 सीरीज के प्राइस और स्पेक्स। इस आर्टिकल हम आपको इन...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.