नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों को जल्द से जल्द सिम कार्ड डिलीवरी करने के लिए एक खास सर्विस शुरू की है। एयरटेल ने दस मिनट के अंदर सिम कार्ड की डिलीवरी के लिए क्विक कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म ब्लिंकिट के साथ पार्टनरशिप की है। एयरटेल ने अभी यह सर्विस 16 शहरों में शुरू की है। बता दें कि एयरटेल का सिम 10 मिनट में पाने के लिए आपको 49 रुपये खर्च करने होंगे। 16 शहरों में शुरू हुई Airtel की नई सर्विस एयरटेल ने अभी भारत के 16 शहरों में 10 मिनट में सिम कार्ड की डिलीवरी की हैं और आने वाले समय में और शहरों-कस्बों को जोड़ने की एयरटेल प्लानिंग कर रही है। अभी सिम डिलीवरी सेवा 16 प्रमुख शहरों में उपलब्ध होगी, जिसमें दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत, अहमदाबाद, सूरत, चेन्नई, भोपाल, इंदौर, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, ल...