नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- Samsung ने Instamart के साथ साझेदारी कर 10-मिनट स्मार्टफोन डिलीवरी सेवा शुरू की है। इस सेवा के तहत आप Instamart ऐप या प्लेटफार्म पर Galaxy सीरीज के फोन, टैबलेट, वियरेबल या एक्सेसरीज ऑर्डर कर सकते हैं और अगर आप किसी बड़े मेट्रो शहर में हैं, तो आपका ऑर्डर लगभग 10 मिनट में आपके दरवाज़े पर पहुंच जाएगा। Instamart यूजर्स अब केवल ग्रॉसरी या रोजमर्रा की चीज़ों के लिए नहीं, बल्कि मैडर (premium) गैजेट्स के लिए भी इंस्टेंट डिलीवरी का लाभ उठा सकते हैं जिनमें शामिल हैं Galaxy स्मार्टफोन, टैबलेट, वियरेबल्स और एक्सेसरीज़। जैसे ही आप ऑर्डर करते हैं, Instamart आपके आस-पास के डार्क-स्टोर से सामान उठाता है और 10 मिनट के भीतर डिलीवरी कर देता है बशर्ते आप एक कवर किए हुए मेट्रो क्षेत्र में हों। अभी इन शहरों में शुरू हुई सुविधा अभी यह सु...