नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- iPhone Satellite Features: जब आप दूर कहीं जंगल या पहाड़ों के बीच हों, मोबाइल नेटवर्क गायब हो जाए, तो भी आपका स्मार्टफोन काम नहीं कर पाता ऐसा अनुभव हममें से कई लोगों ने किया है। लेकिन जल्द ही Apple शायद इस परेशानी को खत्म करने वाला है। एप्पल सैटेलाइट-आधारित कनेक्टिविटी लाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिसमें न केवल आप मैसेज भेज सकेंगे बल्कि Apple Maps जैसे नेविगेशन ऐप्स को भी नेटवर्क-बाहर इस्तेमाल किया जा सकेगा। मतलब, चाहे मोबाइल नेटवर्क नहीं हो, आप फिर भी मैसेज और मैप्स से जुड़े रह सकेंगे। यह सुविधा भारत जैसे देश के लिए बेहद मायने रखती है जहां नेटवर्क कवरेज में अभी चुनौतियां हैं। सैटेलाइट-कनेक्टिविटी की दिशा में नया कदम Apple की आंतरिक "Satellite Connectivity Group" टीम अब डिवाइसेस को सीधे सेटेलाइट से जोड़ने पर काम क...