आरा, अक्टूबर 3 -- -गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा को मिलेगी मजबूती, लोगों में खुशी -भोजपुर समेत राज्य भर के 19 केंद्रीय विद्यालय को मिली स्वीकृति आरा, हमारे संवाददाता। आरा शहर समेत जिले भर के लोगों के लिए खुशखबरी भरी खबर है। केंद्र सरकार की ओर से आरा में दूसरे केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। आरा समेत राज्यभर के 19 केंद्रीय विद्यालयों की स्वीकृति एक साथ मिली है। यह जिला मुख्यालय के आरा शहर के धनुपरा में बनेगा। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से संस्थान को आठ एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी गई है। इसके निर्माण के बाद आरा शहर समेत जिले के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा को मजबूती मिलेगी। इस कारण लोगों में खुशी है। केंद्र सरकार की ओर से भोजपुरवासियों को तोहफा मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रि...