छपरा, नवम्बर 27 -- आपकी पूंजी, आपका अधिकार अभियान के तहत वापस ले सकते हैं राशि छपरा, नगर प्रतिनिधि। यदि आपका या आपके परिवार के किसी सदस्य का बैंक खाता लंबे समय से उपयोग में नहीं है, तो उसमें जमा राशि को वापस पाने का यह सही समय है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक दावा न की गई जमाराशियों के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत नागरिकों को अपनी भूली हुई राशि का दावा करने में सहायता प्रदान की जाएगी। इसको लेकर वित्त मंत्रालय व भारतीय रिजर्व बैंक के संयुक्त तत्वावधान में 28 नवंबर को राष्ट्रीय अभियान आपकी पूंजी, आपका अधिकार कार्यक्रम के तहत शहर के डीआरडीए परिसर स्थित विकास भवन के सभागार में दिन के 11 बजे से शाम चार बजे तक जागरूकता शिविर आयोजित किया जायेगा। इस जागरूकता शिविर उद्देश्य जिले के विभिन्न बैंको में त...