उरई, मई 5 -- उरई। उरई से झांसी आने-जाने वाले लोगों को रोडवेज विभाग ने किराये में बड़ी रियायत दी है। एक टिकट पर 15 से 16 रुपये की बचत होगी। बशर्तें लोगों को झांसी जाने के लिए कोटरा होते हुए सफर करना पड़ेगा। उसके लिए रोडवेज विभाग ने दो बसों के संचालन की तैयारी पूरी कर ली है। दोनों बसें अलग अलग जगहों से संचालित की जाएंगी। किमी के साथ विभाग ने किराये सूची बना ली है। वैसे इस सुविधा से 15 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। अफसरों का कहना है कि अगले सप्ताह से सेवा शुरू हो जाएगी। अभी सिकरी रहमानपुर आटा व उरई से कोटरा होते हुए झांसी के लिए कोई बस का संचालन नहीं होता है। रोडवेज विभाग ने क्षेत्रीय नागरिकों की मांग को देखते हुए इन दोनों रूटों से बसें संचालित किए जाने का मन बनाया है। स्थानीय रोडवेज विभाग के अधिकारियों की मानें तो जो दो बसें चलाई जा रही है...