मुरादाबाद, जून 11 -- जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने वाले लोगों को अब टाउन हाल स्थित नगर निगम कार्यालय के चक्कर काटने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अब निगम के जोनल कार्यालयों पर भी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जा सकेंगे। इस संदर्भ में अधिकारियों की भी तैनाती कर दी गई है। इसी सप्ताह जोनल कार्यालयों से भी प्रमाण पत्र बनना शुरू हो जाएंगे। जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दूर-दराज के लोगों को टाउन हाल स्थित नगर निगम कार्यालय जाना पड़ता था। वहां उन्हें लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होने के लिए मजबूर होना पड़ता था। आलम यह है कि बड़ी संख्या में आवेदन लंबित पड़े हुए हैं। इसका एक प्रमुख कारण पोर्टल में तकनीकी खामी को बताया जा रहा है। एक-एक प्रमाण पत्र बनवाने में लंबा ...