नई दिल्ली, जनवरी 2 -- हरियाणा सरकार ने महिला सशक्तिकरण योजना 'दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना' में अहम बदलाव किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया। योजना का दायरा बढ़ाते हुए वार्षिक पारिवारिक आय सीमा को 1.80 लाख रुपये तक बढ़ा दिया गया है। अब सरकारी स्कूलों के कक्षा 10वीं या 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की माताएं, NIPUN भारत मिशन के तहत कक्षा 1 से 4 तक ग्रेड-स्तरीय क्षमता हासिल करने वाले बच्चों की माताएं और गंभीर कुपोषण या मध्यम कुपोषण से अपने बच्चों को मुक्त कराने वाली माताएं भी लाभार्थी बन सकेंगी। ये सभी श्रेणियां 1.80 लाख रुपये आय सीमा के अंतर्गत पात्र होंगी, जैसा कि फैमिली इंफॉर्मेशन डेटा रिपॉजिटरी में दर्ज है। हालांकि, तीन से अधिक बच्चों वाली माताओं को योज...