नई दिल्ली, फरवरी 14 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने त्रिपुरा के दौरे पर जाने वाले हैं। इस दौरान वह अगरतला और गुवाहाटी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की ओर से इन 2 प्रमुख शहरों को प्रतिदिन जोड़ने वाली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन के लिए हरी झंडी मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की सबसे तेज ट्रेन का उद्घाटन करने के लिए राज्य सरकार ने उनकी उपलब्धता के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क किया है। यह भी पढ़ें- महाकुंभ के श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज से गया, दादरी और झांसी तक स्पेशल ट्रेनें यह भी पढ़ें- कोई खिड़की से घुसा, कोई पटरी पर उतरा;महाकुंभ जाने के लिए पटना जंक्शन पर मारामारी एनएफआर ने त्रिपुरा से सुपर-फास्ट ट्रेन सर्विस सुनिश्चित करने के लिए त्रिपुरा और असम में रेलवे लाइन विद्युतीकरण का काम लगभ...