नई दिल्ली, मई 8 -- किआ अपने कई मॉडल पर मई, 2025 के दौरान बंपर छूट दे रही है। इसी क्रम में ग्राहक किआ सोनेट (Kia Sonet) पर भी हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं। बता दें कि इस दौरान किआ सोनेट खरीदने पर लोगों को अधिकतम 25,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं किआ सोनेट के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।दमदार इंजन से लैस है एसयूवी अगर पावरट्रेन की बात करें तो किआ सोनेट में 3 इंजन ऑप्शन दिया गया है। पहला 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन है जो 120bhp की अधिकतम पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। दूसरा इंजन 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल से लैस है जो 83bhp की अधिकतम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। जबकि तीसरा ऑप्शन 1.5 लीटर...