नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- OnePlus Repair at Half Price: OnePlus अपने ग्राहकों के लिए हर साल एक खास मौका लाता है और इस बार तो ऑफर इतना बड़ा है कि हर OnePlus यूजर खुश हो जाएगा। कंपनी ने OnePlus Anniversary Care Camp की घोषणा कर दी है, जो 1 नवंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इन दो महीनों के दौरान ग्राहक अपने OnePlus फोन की ऑफिशियल स्क्रीन रिप्लेसमेंट, बैक कवर, और कुछ अन्य रिपेयर पार्ट्स पर 50% तक का डिस्काउंट पा सकेंगे। इस ऑफर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि रिपेयर OnePlus के ऑफिशियल सर्विस सेंटर में, ब्रांडेड और ओरिजिनल पार्ट्स के साथ किया जाएगा। यह ऑफर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जिनके फोन की स्क्रीन टूट गई है या बैक कवर क्रैक हो चुका है, लेकिन वे अधिक पैसे खर्च करने से बच रहे थे। OnePlus ने साफ किया है कि डिस्काउंट सीमित स्टॉक पर आधारि...