नई दिल्ली, जनवरी 3 -- अगर आप भी Xiaomi, Redmi या फिर POCO का स्मार्टफोन चला रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। शाओमी ने अपने सॉफ्टवेयर सपोर्ट कमिटमेंट में एक बड़े विस्तार की घोषणा की है, जिसमें Xiaomi, Redmi और POCO ब्रांड्स के कुछ डिवाइस को पांच साल तक HyperOS अपडेट मिलेंगे। इस कदम से एलिजिबल फोन और टैबलेट के लिए मेजर ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड और लगातार फीचर सुधार दोनों मिलेंगे। यहां सभी एलिजिबल फोन्स की लिस्टम दी गई है और अपडेट मिलने की टाइमलाइन दी गई है। अगर आप भी शाओमी, पोको या रेडमी का फोन चला रहे हैं, तो देखें लिस्ट में आपका फोन है या नहीं...शाओमीटाइम की एक रिपोर्ट के अनुसार, नीचे बताए गए डिवाइस HyperOS अपडेट के पांच साल के एक्सटेंडेड सपोर्ट के लिए एलिजिबल हैं:Xiaomi - शाओमी 15T/शाओमी 15T प्रो: 2031 तक - शाओमी 15 अल्ट्रा: 2031 तक - शा...