नई दिल्ली, जुलाई 12 -- 40 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के साथ Airtel देश की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। एयरटेल ने अपने करोड़ों प्रीपेड ग्राहकों को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। दरअसल, एयरटेल ने अपने Unlimited 5G Data वाले एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान को पहले से सस्ता बना दिया है। पहले, एयरटेल के अनलिमिटेड 5G डेटा वाले एंट्री-लेवल प्लान की कीमत 379 रुपये थी। लेकिन अब कंपनी 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ कॉम्प्लिमेंट्री 5G डेटा दे रही है, जिससे एंट्री लेवल अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान अब पहले से 30 रुपये सस्ता हो गया है। कंपनी ने इस प्लान में मिलने वाले 4G डेटा बेनिफिट में भी बदलाव किया है। आइए डिटेल में जानते हैं 349 रुपये के प्लान में क्या-क्या मिलेगा...30 रुपये सस्ता हुआ एयरटेल का एंट्री लेवल अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान टेलीटॉमटॉक की रिपोर्ट के अनुसार...