जौनपुर, फरवरी 20 -- जौनपुर, संवाददाता। शहरवासियों व ग्रामीणांचलों में रहने वाले लोगों को बहुत जल्द ही सीटी स्कैन की सुविधा मिलने वाली है। क्योंकि जिला पुरुष अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन बुधवार को आ गई है। एक महीने के बाद अस्पताल में आने वाले मरीजों को इसकी सुविधा मिलने लगेगी। अभी तक मारपीट में घायलों को सीटी स्कैन के लिए हौज ट्रामा सेंटर भेजा जाता था। मरीजों को सुविधा देने के लिए भेल (भारत इलेक्ट्रिॉनिक्स लिमिटेड) कंपनी ने जिला अस्पताल को सीटी स्कैन मशीन डोनेट किया है। सीटी स्कैन मशीन की व्यवस्था के लिए काफी दिनों से हाल बनाने की तैयारी चल रही थी। पिछले सप्ताह इंजीनियर आकर स्थलीय निरीक्षण भी किया था। सीटी स्कैन मशीन आने का इंतजार था। पहले यह होता था कि मारपीट में घायलों को सीटी स्कैन के लिए हौज ट्रामा सेंटर भेजा जाता था। इससे समय भी लगता थ...