नई दिल्ली, मई 3 -- टोयोटा अपनी बेस्ट-सेलिंग फुल-साइज एसयूवी फॉर्च्यूनर को माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप में लॉन्च करने के लिए तैयार है। बता दें कि इसका प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है। इसके अलावा, फॉर्च्यूनर हाइब्रिड ग्लोबली पहले से ही बिक्री पर उपलब्ध है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, कंपनी अगले महीने टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड-हाइब्रिड को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- लोग ब्रेजा, अर्टिगा की बात करते रहे; इधर ग्राहकों ने इस SUV को बना दिया नंबर-1कुछ ऐसा होगा पावरट्रेन पावरट्रेन की बात करें तो अपकमिंग फॉर्च्यूनर हाइब्रिड में मौजूदा 2.8L 4-सिलेंडर GD सीरीज डीजल इंजन के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप होगा। यह सेटअप दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे ग्लोबल मा...