नई दिल्ली, जनवरी 11 -- दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कावासाकी जनवरी, 2026 के दौरान अपने अलग-अलग मॉडलों पर बंपर छूट दे रही है। इसी क्रम में कंपनी अपनी पॉपुलर स्पोर्टबाइक कावासाकी निंजा ZX-10R पर भी लाखों रुपये का डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि इस दौरान कावासाकी निंजा ZX-10R खरीदने पर ग्राहकों को 2.50 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि यह डिस्काउंट ऑफर 31, जनवरी तक ही वैलिड है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं बाइक के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।डुअल-चैनल ABS से लैस है बाइक बता दें कि बाइक की पुरानी कीमत 20.79 लाख रुपये थी। हालांकि, इस डिस्काउंट के बाद बाइक की नई कीमत 18.29 लाख रुपये रह गई है। कावासाकी निंजा ZX-10R में शोवा BFF फोर्क्स और शोवा ...