नई दिल्ली, जुलाई 25 -- कावासाकी जुलाई, 2025 के दौरान अपने अलग-अलग मॉडलों पर बंपर छूट दे रही है। इसी क्रम में कंपनी अपनी धांसू मोटरसाइकिल कावासाकी वर्सेस X-300 पर भी शानदार बेनिफिट्स दे रही है। बता दें कि कावासाकी वर्सेस-एक्स 300 के साथ 15,000 रुपेय मूल्य के एडवेंचर एक्सेसरीज दे रही है। इस बेनिफिट्स का लाभ ग्राहक जुलाई, 2025 के अंत तक उठा सकते हैं। आइए जानते हैं बाइक के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसा है पावरट्रेन अगर पावरट्रेन की बात करें तो बाइक में 296cc का परलैल-ट्विन इंजन दिया गया है। बाइक का इंजन 38.5bhp की अधिकतम पावर और 26.1Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ असिस्ट एंड स्लिपर क्लच मिलता है।ऐसा है बाइक का डाइमेंशन इसमें 19 इंच फ्रंट और 17 इंच रियर स्पोक व्हील्स मिलते हैं...