नई दिल्ली, जुलाई 11 -- Realme Android 16 update: Realme स्मार्टफोन चला रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। जल्द रियलमी के ढेर सारे स्मार्टफोन नए जैसे हो जाएंगे, ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी जल्द अपने स्मार्टफोन्स के लिए Android 16 अपडेट रोलआउट कर सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी तेजी से एंड्रॉयड 16 पर काम कर रहा है, जो रियलमी यूआई 7.0 स्किन के साथ आएगा। कंपनी ने मार्च में एंड्रॉयड 16 बीटा के लिए अर्ली एक्सेस देना शुरू कर दिया था, और कहा जा रहा है कि इसका स्टेबल वर्जन भी जल्द ही आएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि आपका रियलमी फोन एंड्रॉयड 16 अपग्रेड के लिए एलिजिबल है या नहीं। गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट दी है, जिन्हें एंड्रॉयड 16 अपडेट मिल सकता है। ध्यान रहें कि यह लिस्ट रियलमी की मौजूदा सॉफ्टवेयर अपडेट पॉलिसी और थोड़े से...