नई दिल्ली, जुलाई 3 -- Google ने अपने पुराने Pixel फोन यूजर्स को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। दरअसल, गूगल ने Pixel 6a के लिए बैटरी परफॉर्मेंस प्रोग्राम की घोषणा की है। इस पहल के तहत, सभी Pixel 6a यूजर्स को Android 16 का अनिवार्य अपडेट मिलेगा। बता दें कि गूगल ने Pixel 6 से लेकर Pixel 9 सीरीज तक अपने स्मार्टफोन्स के लिए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) का अगला वर्जन पहले ही जारी कर दिया है, हालांकि, पिक्सेल 6a अपडेट के लिए एलिजिबल नहीं है। लेकिन अब पिक्सेल 6a के लिए इस महीने अनिवार्य एंड्रॉयड 16 अपडेट आने वाला है।Pixel 6a में मिलेगा Android 16 अपडेट अपने सपोर्ट पेज पर, गूगल ने कहा कि वह 8 जुलाई से पिक्सेल 6a के लिए अनिवार्य ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर अपडेट के रूप में एंड्रॉयड 16 को रोलआउट करेगा। इसे 'इम्पैक्टेड डिवाइस' के रूप में लेबल किए गए फोन पर पेश कि...