नई दिल्ली, जुलाई 4 -- टाटा मोटर्स ने हाल में ही अपनी पॉपुलर एसयूवी हैरियर के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को लॉन्च किया है। अगर आप भी अगले कुछ दिनों में नई टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier EV) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, कंपनी जुलाई महीने के दौरान टाटा हैरियर ईवी पर 1,00,000 रुपये का स्पेशल लॉयल्टी रिडक्शन दे रही है। यानी कि इस महीने टाटा हैरियर ईवी खरीदने पर ग्राहक 1,00,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हालांकि, इस दौरान हैरियर ईवी पर कोई भी कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस नहीं है। आइए जानते हैं टाटा हैरियर ईवी के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- ये है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, 5 पॉइंट्स में जानिए खासियतधांसू है ईवी का केबिन टाटा हैरियर ईवी के केबिन में डुअल टोन डैशबोर्ड दिया गया ह...