नई दिल्ली, जनवरी 31 -- तेजी से बढ़ती इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (आईएसपी) कंपनी Excitel ने 'Excitel TV' की घोषणा की है। कंपनी ने हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के साथ ग्राहकों के मनोरंजन को बढ़ाने और आसान बनाने के लिए यह प्लान पेश किया है। इस आईपीटीवी सर्विस के साथ, यूजर्स को 550+ से अधिक प्रीमियम केबल टीवी और फ्री-टू-एयर (एफटीए) चैनलों तक पहुंच मिलेगी। इस सर्विस के तहत ग्राहकों स्टार प्लस एचडी, कलर्स एचडी, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन एचडी, स्पोर्ट्स 18, एमटीवी एचडी और अन्य लोकप्रिय चैनल उपलब्ध होंगे। एक्साइटेल टीवी सर्विस के साथ कंपनी ने तीन प्लान्स को लॉन्च किया। एक्साइटेल दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में रहने वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। आइए आपको बताते हैं इनके बारे में:   ये भी पढ़ें:- बजट से पहले मोदी सरकार ने दिया बड़ा गिफ्ट: इस वजह से सस्ते ह...