नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- Comet Browser Now Free For All Users: पेरप्लेक्सिटी का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पावर्ड कॉमेट ब्राउजर अब सभी यूजर्स के लिए फ्री उपलब्ध है। पेरप्लेक्सिटी के सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने इसकी जानकारी दी है। अब तक, केवल वे ही ब्राउजर का उपयोग कर सकते थे जिनके पास पेरप्लेक्सिटी मैक्स का सब्सक्रिप्शन था या जिनके पास इनवाइट था। यह AI-पावर्ड ब्राउजर वर्तमान में विंडोज और मैक पर उपलब्ध है, हालांकि इसके मोबाइल ऐप भी डेवलप किए जा रहे हैं। कॉमेट की सबसे बड़ी खासियत इसका साइडबार AI असिस्टेंट है जो कंटेंट को समराइज कर सकता है, कई वेब पेजों का विश्लेषण कर सकता है और यहां तक कि कुछ स्पेसिफिक एक्शन्स भी कर सकता है।सभी यूजर्स के लिए फ्री हुआ कॉमेट ब्राउजर एक्स पर एक पोस्ट में, भारत के सबसे युवा अरबपति और पेरप्लेक्सिटी के सीईओ ने कॉमे...